एक तू ही तो है Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics in Hindi – Stebin Ben
Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics in Hindi, this song is sung by Stebin Ben, and the music is given by Aman Pant. Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics is written by Kunaal Vermaa.
Ek Tu Hi Toh Hai Hindi Lyrics
रूह से जुड़ा है तू
हमसफ़र जो हुआ है तू
दौड़ता है तू सीनें में
धड़कनें बुन रहा है तू
आदत नही है तू तो
फ़ितरत है मेरी
बदलेगी ना जब तक ये
चाहत है तेरी
वादा है तुझसे जाऊंगा ना कहीं
ताज़िन्दगी हूँ मैं तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
लम्हें बेकार थे
तू शामिल जब ना था
इश्क़ मुझमे भी था लेकिन
मैं खुद मुख़ातिब ना था
दरिया को है मेरे
वो समंदर मिल गया
ज़रिया जीनें का
तेरे अंदर मिल गया
ख़्वाहिश है जब कभी
निकले जो दम मेरा
कांधे पे सर हो तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
Song Details of Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics
Singer: Stebin Ben
Music: Aman Pant
Lyrics: Kunaal Vermaa
Featuring: Arjun Bijlani and Sana Makbul
Music Label: Sony Music India
Music video of the song Ek Tu Hi Toh Hai
I hope you will like the Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics in Hindi given above. I have tried my best to write good friends, if there is any mistake then please comment.