सुन भी ले Sun Bhi Le Lyrics in Hindi – Arijit Singh | Ittu Si Baat
Sun Bhi Le Lyrics in Hindi. this song is sung by Arijit Singh, and the music is composed by Vishal Mishra. Sun Bhi Le Lyrics is written by Raj Shekhar.
Sun Bhi Le Hindi Lyrics
क्या कैसे और कब कहना है
सालों से तैयारी की
क्या कैसे और कब कहना है
सालों से तैयारी की
खुद तारीखें तय की सारी
खुद तारीखें टाली भी
जानती है ना तेरे सामने
बिल्कुल थम सा जाता हूं
होश संभाला जब से तुझपे
होश गवाये जाता हूं
मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
कॉपी के पिछले पन्ने पर
नज़्में तुझ पर लिखता हूं
तुझको क्या ही दे पाऊंगा
मैं ही मन मन पढ़ता हूं
सच है दोस्त पुराने हैं पर
प्यार भी ये झूठा तो नही
ये कह दूं तो रहे ना ये भी
बस इससे मैं डरता हूं
इस हारना से हटके
एस हारना से हटके
एक शायद बुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
Song Details of Sun Bhi Le Lyrics
Composer: Vishal Mishra
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Raj Shekhar
Music video of the song Sun Bhi Le